शाहजहांपुरः आखिर जिले में महिला की हत्या के मामले में पुलिस कातिल तक पहुंच गई. कातिल कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी मायके से ससुराल आने को तैयार नहीं थी, इससे नाराज पति ने वारदात को अंजाम दे दिया.
घटना थाना तिलहर क्षेत्र (Thana Tilhar area) के बिलहरा गांव की है. यहां रहने वाले उद्देश्य की पत्नी लक्ष्मी (21) 2 महीने पहले अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद पति ने तिलहर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लड़की के परिवार वाले लगातार बेटी की हत्या करके शव गायब करने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि पुलिस लक्ष्मी को तलाश करने की बात कहती रही.
परिजनों ने जब पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई तो पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद पूरा मामला खुल गया. पुलिस के मुताबिक पति की निशानदेही पर तिलहर के बिलहरा जंगल से लापता पत्नी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. शव के पास से महिला का सूट और चूड़ी भी बरामद हुई.
पति ने पुलिस को बताया कि उसने मायके से पत्नी को बुलाकर खुरपी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को खेंत में फेंक दिया था. उद्देश्य महज इस बात से नाराज था कि पत्नी मायके से ससुराल आने को तैयार नहीं थी. इसी के चलते दोनों में विवाद हुआ था और इसके बाद आरोपी पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- आयुष अस्पतालों पर विश्वास बरकरार, गठिया इलाज के लिए दूरदराज से आ रहे मरीज