शाहजहांपुर: जिले में आवास विकास कॉलोनी में एक मोटा सांप निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वन विभाग ने अजगर जैसे सांप को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पकड़ा गया अजगर विशेष प्रजाति का बताया जा रहा है.
सड़क पर बच्चों ने देखा सांप
- मामला चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है.
- रविवार को कुछ बच्चों ने कॉलोनी की सड़क पर मोटे सांप को देखा.
- बच्चों ने शोर मचा दिया, जिससे कॉलोनी के कई लोग बाहर आ गए.
- कॉलोनी के एक युवक ने हिम्मत दिखाकर सांप को पकड़कर खेत में डाल दिया.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा.
- पकड़ा गया अजगर विशेष प्रजाति का है, जो आबादी वाले इलाकों में कम ही दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर: 2 साल तक के बच्चों को लगाए जाएंगे टीके, 12 बीमारियों से होगा बचाव