शाहजहांपुर: जिले में एक होमगार्ड ने अपने विभाग के जिला कमांडेंट अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका आरोप है कि ड्यूटी पर तेल मालिश और दारू पीने को मजबूर करते हैं. साहब और अपने ही साथ कुकर्म करने को कहते हैं. मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं. वही जिला कमांडेंट ने इन आरोपों को निराधार बताया है. वही पीड़ित होमगार्ड ने होमगार्ड डीजी उत्तर प्रदेश से न्याय की गुहार लगाई है.
![होमगार्ड ने जिला कमांडेंट पर लगाए बेहद गंभीर आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-02-pedithomegard-pkg-up10021_16032021205545_1603f_1615908345_756.jpg)
पीड़ित होमगार्ड ने लगाया आरोप
दरअसल, थाना सदर बाजार के पीड़ित होमगार्ड चिनौर में बने होमगार्ड कार्यालय में तैनात है. पीड़ित होमगार्ड का आरोप है कि जिला कमांडेंट रमेश कुमार मुझसे जबरन तेल मालिश और रात मे नॉनवेज बनवाने के बाद दारू पीने को को मजबूर करते हैं. साहब अपने ही साथ कुकर्म करने को कहते हैं. मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं. सालों से परेशान होकर होमगार्ड ने यह कदम उठाया है. वहीं परेशान होकर पीड़ित होम गार्ड ने होम गार्ड डीजी उत्तर प्रदेश से न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-मिठास कार्यक्रम में मिलेंगी गन्ना बीज की दो नई किस्में, होगा फायदा
जिला कमांडेंट रमेश कुमार का कहना है कि होम गार्ड के सारे आरोप असत्य और निराधार है. वो अनुपस्थित रहता था, इसलिए हमने उसको डाटा था. अब किसी के बहकावे में आकर वो शिकायते कर रहा है. जब जांच होगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी. फिलहाल पीड़ित होमगार्ड ने न्याय के लिए होमगार्ड डीजी उत्तर प्रदेश से गुहार लगाई है.