शाहजहांपुर: जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार घरेलू लाइन पर गिर गया. जिसके चलते कई घरों के बिजली उपकरण फुंक गए. इसके अलावा दो दुकानें भी जलकर खाक हो गई. इस दौरान गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
हाईटेंशन तार गिरने से दर्जनों घरों के बिजली उपकरण फुंके
- घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के बारापत्थर इलाके की है.
- शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर घरेलू बिजली लाइन पर गिर गया.
- घरेलू बिजली लाइन में 11 हजार वोल्ट का करंट आ गया.
- करेंट आने से इलाके के लगभग एक दर्जन घरों के सभी बिजली उपकरण जल गए.
- दो दुकानों में आग लग जाने से सारा सामान जलकर खाक हो गया.
यह भी पढ़ें: वृद्ध दंपति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी 'इच्छा मृत्यु'
एकदम से सारे बिजली उपकरणों में आग लग गई. बस हमारी आज जान बच गई, हमारा घर जलने से बच गया.
हिना, पीड़ितअचानक से जोरदार लाइट आई और घर के सारे बिजली के उपकरण फुंक गए. पूरे मोहल्ले के उपकरण जलकर खराब हो गए.
अनिल कुमार, पीड़ित