शाहजहांपुर: जिले में एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई. रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर प्रधान और रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर में विवाद हुआ. इसके बाद प्रधान ने रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी. गंभीर हालत में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
क्या है मामला
- पुवायां थाना क्षेत्र के किरतपुर पिया गांव में आपसी रंजिश के तहत एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई.
- रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के बेटे का उसके पड़ोसियों से ट्रैक्टर की निकासी को लेकर विवाद हुआ था.
- ओमप्रकाश जब मामले की शिकायत लेकर प्रधान के घर पहुंचे तो विवाद मारपीट के रूप में बदल गया.
- इसी बीच गोलीबारी में ग्राम प्रधान रमाकांत ने तमंचे से ओमप्रकाश को गोली मार दी.
- घायल रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
- डॉक्टरों ने ओमप्रकाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस ने प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
-प्रवीण कुमार, सीओ पुवायां