शाहजहांपुर: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डीएम इन्द्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस आनंद की उपस्थिति में कोविड हॉस्पिटल बी एस पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके अलावा वहां उपस्थित पॉजिटिव मरीजों से वार्ता कर खाने-पीने आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कांट रोड पर स्थित बी एस पब्लिक स्कूल को कोविड-19 का L1 सेंटर बनाया गया है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस. आनंद के साथ इस सेंटर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 30 मरीजों से उनका हालचाल जाना. साथ ही उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मरीजों से खाने की व्यवस्था और साफ सफाई के बारे में जाना. मरीजों की शिकायत पर मंत्री ने डीएम को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए. वित्त मंत्री का कहना है कि कोरोना से जंग लड़ रहे सभी मरीजों को बेहतर सुविधाओं और बेहतर माहौल के बीच रखा जाए. साथ ही नियमित चिकित्सा की जाए, ताकि कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों का आत्मबल बढ़े और उनकी स्थिति में जल्द सुधार आए.