ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पुलिस का खौफ, हाथों में तख्ती लिए 5 अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण - criminals reached the police station and surrendered

पुलिस का खौफ अब अपराधियों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. अपराधियों को अब ये बात समझ में आने लगी है कि अगर शरीर के सारे अंगों को सही सलामत रखना है तो अपराध की दुनियां छोड़नी होगी, नहीं तो एक न एक दिन पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ेगा. बस इसी सोच ने पांच अपराधियों को थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण करने के लिए विवश कर दिया.

etv bharat
sarrender
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 4:45 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने के बाद से अपराधियों में गजब का डर देखने को मिल रहा है. राज्य में आए दिन मुठभेड़ हो रहे हैं और बड़े से बड़ा अपराधी भी पुलिस के चंगुल से बच नहीं पा रहा हैं. ऐसे में अपराधियों के मन में इतना डर समा गया है कि पुलिस का शिकार बनने से अच्छा उन्हें आत्मसमर्पण लगने लगा है.

ऐसा ही एक नजारा शाहजहांपुर में देखने को मिला जहां पांच अपराधी खुद ही थाने पहुंच गए और आत्मसमर्पण कर दिया. सभी अपराधी हाथों में एक तख्ती लिए हुए थे जिस पर लिखा था कि मैं अपराध से तौबा करता हूं. मैं दोबारा कोई अपराध नहीं करूंगा. यही नहीं इन्होंने पुलिस के सामने भविष्य में कोई अपराध न करने की कसम भी खाई. पुलिस ने सभी पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी शराब माफिया गिरोह के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'

खुद ही पहुंचे थाने, किया आत्मसमर्पण : थाना खुटार के गांव मैंनिया का रहने वाला रोशन सिंह अपने साथियों के साथ अवैध शराब की तस्करी का कारोबार करता था. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डर कर रोशन सिंह ने अपने चार अन्य साथियों के साथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती से डरकर इन पांचों अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है. खुटार थाना के प्रभारी निरीक्षक ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है और अब इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

अवैध शराब माफिया के हैं सदस्य : उन्होंने बताया कि ये पांचों अपराधी शराब माफिया गिरोह के सदस्य हैं. इनके नाम रोशन सिंह, चमन सिंह, देशराज, कश्मीर सिंह और गुरमीत हैं. रोशन सिंह इनका सरगना है. गिरोह के लोग अवैध शराब निष्कर्षण,अपमिश्रित शराब बनाने और शराब की तस्करी करते थे. इन अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. इनके खिलाफ खुटार थाने में एक दर्जन से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने के बाद से अपराधियों में गजब का डर देखने को मिल रहा है. राज्य में आए दिन मुठभेड़ हो रहे हैं और बड़े से बड़ा अपराधी भी पुलिस के चंगुल से बच नहीं पा रहा हैं. ऐसे में अपराधियों के मन में इतना डर समा गया है कि पुलिस का शिकार बनने से अच्छा उन्हें आत्मसमर्पण लगने लगा है.

ऐसा ही एक नजारा शाहजहांपुर में देखने को मिला जहां पांच अपराधी खुद ही थाने पहुंच गए और आत्मसमर्पण कर दिया. सभी अपराधी हाथों में एक तख्ती लिए हुए थे जिस पर लिखा था कि मैं अपराध से तौबा करता हूं. मैं दोबारा कोई अपराध नहीं करूंगा. यही नहीं इन्होंने पुलिस के सामने भविष्य में कोई अपराध न करने की कसम भी खाई. पुलिस ने सभी पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी शराब माफिया गिरोह के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं, मुझे गोली मत मारो'

खुद ही पहुंचे थाने, किया आत्मसमर्पण : थाना खुटार के गांव मैंनिया का रहने वाला रोशन सिंह अपने साथियों के साथ अवैध शराब की तस्करी का कारोबार करता था. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डर कर रोशन सिंह ने अपने चार अन्य साथियों के साथ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती से डरकर इन पांचों अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है. खुटार थाना के प्रभारी निरीक्षक ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है और अब इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

अवैध शराब माफिया के हैं सदस्य : उन्होंने बताया कि ये पांचों अपराधी शराब माफिया गिरोह के सदस्य हैं. इनके नाम रोशन सिंह, चमन सिंह, देशराज, कश्मीर सिंह और गुरमीत हैं. रोशन सिंह इनका सरगना है. गिरोह के लोग अवैध शराब निष्कर्षण,अपमिश्रित शराब बनाने और शराब की तस्करी करते थे. इन अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. इनके खिलाफ खुटार थाने में एक दर्जन से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.