शाहजहांपुर: एक बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने 77 साल के बुजुर्ग पिता को घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं उस कलयुगी बेटे ने पिता को जलाकर मार डालने की धमकी भी दे डाली, जिसके चलते वृद्ध पिता इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा बुजुर्ग पिता बुधवार को अपने गले में "मुझे मेरे बेटे से बचाओ" की तख्ती डाल कलेक्ट्रेट में पहुंचा और अपने कलयुगी बेटे की करतूत अधिकारियों से बयां की है.
दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाला तेली बजरिया के रहने वाले लज्जाराम की उम्र 77 साल है. लज्जाराम के इकलौते बेटे दुर्गेश उर्फ डिंपल ने संपत्ति के लालच में अपने बुजुर्ग पिता को जला देने की धमकी देकर घर से निकाल दिया है. घर से निकाले जाने के बाद बुजुर्ग पिता गले मे तख्ती लटका कर न्याय की गुहार लगा रहा है. बेटे ने धमकी दी है कि अगर वो घर मे घुसे तो उन्हें जिंदा जला देंगे. अपने ही बेटे से आज उन्हें जान का खतरा पैदा हो गया हैं. बुजुर्ग अपना हक वापस लेने के लिये चौकी से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हुई. अब लज्जाराम अपने गले में मुझे मेरे बेटे से बचाओ की एक तख्ती टांग कर कलेक्ट्रेट पहुंच गए और अपने कलयुगी बेटे की काली करतूत अधिकारियों को सुनाई.
बेबस पिता लज्जाराम का कहना है कि उसके इकलौते बेटे दुर्गेश ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है. लज्जाराम ने बताया कि बेटा कुछ करता नहीं था, जिसके चलते उन्होंने दो साल पहले 30 लाख रुपए लगाकर स्वर्णकार की दुकान करवा दी थी. मगर कुछ वक्त के बाद उसने उनके लॉकर को तोड़कर 12 लाख के जेवर और 9 लाख 30 हजार की नगदी चुरा ली. उन्होंने कहा कि जब मैंने आपत्ति की तब उसने मुझे घर से बाहर निकाल दिया और धमकी दी है कि अगर मैं घर पहुंचा तो पेट्रोल डालकर जला देगा. इसी के चलते मैं घर नहीं जा रहा हूं. पीड़ित पिता का कहना है कि उसे न्याय दिलाया जाए तथा उसके बेटे को घर से बाहर निकाल कर उसे अपने घर में रहने दिया जाए.