शाहजहांपुर: जिले में तांत्रिक के कहने पर चोरी के शक में पिता और बेटे को बन्धक बनाकर उन्हें यातनाएं देने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिवार खौफ की वजह से गांव से पलायन कर गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल गांव में एक हफ्ते पहले तीन घरों में चोरी होने का खुलासा नहीं हो पा रहा था.
- चोर का पता लगाने के लिए गांव के लोग बिजनौर के रहने वाले एक तांत्रिक के पास पहुंचे.
- तांत्रिक ने दो लोगों का हुलिया बताया जो कि गांव के राकेश और उसके नाबालिग बेटे से मेल खाता था.
- ग्रामीणों ने दो दिन पहले राकेश और उसके बेटे को पकड़कर गांव के बाहर आम के बाग में ले गए.
- दोनों को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका दिया गया.
- उनकी बेहरमी से पिटाई की गई और चोरी की बात कबूलने को कहा गया.
- राकेश और उसका बेटा खुद को बेकसूर बताते रहे.
- लोगों ने पिता और पुत्र को भैंसों के तबेले में ले गए और उन्हें गोबर खिलाया.
- आरोप है कि सोनू ने उन दोनों को पेशाब भी पिलाई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबंगों के कब्जे से आजाद करवाया. फिलहाल दबंगों के डर से राकेश और उसके परिवार ने पलायन कर लिया है.