ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: चोरी के शक में पिता और पुत्र को ग्रामीणों ने दी हैरान करने वाली सजा - बण्डा थाना क्षेत्र

बण्डा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके बेटे को चोरी के शक में यातनाएं देने का मामला सामने आया है. तांत्रिक के कहने पर राकेश को चोर होने के शक में गांव के ही धर्मपाल, गौरव, पवन, राहुल और सोनू ने उल्टा लटकर बुरी तरह से पीटा. यही नहीं, राजेश को भैंस का गोबर खिलाया गया और पेशाब भी पिलाई गई.

पीड़ित युवक.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में तांत्रिक के कहने पर चोरी के शक में पिता और बेटे को बन्धक बनाकर उन्हें यातनाएं देने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिवार खौफ की वजह से गांव से पलायन कर गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पिता और बेटे को चोरी के शक मे ग्रामीणों ने पीटा.

क्या है पूरा मामला

  • दरअसल गांव में एक हफ्ते पहले तीन घरों में चोरी होने का खुलासा नहीं हो पा रहा था.
  • चोर का पता लगाने के लिए गांव के लोग बिजनौर के रहने वाले एक तांत्रिक के पास पहुंचे.
  • तांत्रिक ने दो लोगों का हुलिया बताया जो कि गांव के राकेश और उसके नाबालिग बेटे से मेल खाता था.
  • ग्रामीणों ने दो दिन पहले राकेश और उसके बेटे को पकड़कर गांव के बाहर आम के बाग में ले गए.
  • दोनों को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका दिया गया.
  • उनकी बेहरमी से पिटाई की गई और चोरी की बात कबूलने को कहा गया.
  • राकेश और उसका बेटा खुद को बेकसूर बताते रहे.
  • लोगों ने पिता और पुत्र को भैंसों के तबेले में ले गए और उन्हें गोबर खिलाया.
  • आरोप है कि सोनू ने उन दोनों को पेशाब भी पिलाई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबंगों के कब्जे से आजाद करवाया. फिलहाल दबंगों के डर से राकेश और उसके परिवार ने पलायन कर लिया है.

शाहजहांपुर: जिले में तांत्रिक के कहने पर चोरी के शक में पिता और बेटे को बन्धक बनाकर उन्हें यातनाएं देने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिवार खौफ की वजह से गांव से पलायन कर गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पिता और बेटे को चोरी के शक मे ग्रामीणों ने पीटा.

क्या है पूरा मामला

  • दरअसल गांव में एक हफ्ते पहले तीन घरों में चोरी होने का खुलासा नहीं हो पा रहा था.
  • चोर का पता लगाने के लिए गांव के लोग बिजनौर के रहने वाले एक तांत्रिक के पास पहुंचे.
  • तांत्रिक ने दो लोगों का हुलिया बताया जो कि गांव के राकेश और उसके नाबालिग बेटे से मेल खाता था.
  • ग्रामीणों ने दो दिन पहले राकेश और उसके बेटे को पकड़कर गांव के बाहर आम के बाग में ले गए.
  • दोनों को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका दिया गया.
  • उनकी बेहरमी से पिटाई की गई और चोरी की बात कबूलने को कहा गया.
  • राकेश और उसका बेटा खुद को बेकसूर बताते रहे.
  • लोगों ने पिता और पुत्र को भैंसों के तबेले में ले गए और उन्हें गोबर खिलाया.
  • आरोप है कि सोनू ने उन दोनों को पेशाब भी पिलाई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबंगों के कब्जे से आजाद करवाया. फिलहाल दबंगों के डर से राकेश और उसके परिवार ने पलायन कर लिया है.

Intro:स्लग-पिटाई
एंकर-यूपी के शाहजहांपुर में तान्त्रिक के कहने पर चोरी के शक में एक युवक को बन्धक बनाकर उसे यातनांए देने का मामला सामने आया है। यहां तन्त्र मन्त्र के जरिए एक तान्त्रिक ने दो युवकों को चोर बताकर पिता पुत्र को बेरहमी से उल्टा लटका कर पीटा गया और यातनाएं दी गई। आरोप है कि पिता पुत्र को गोबर और पेशाब भी पिलाई गई। फिल्हाल पीड़ित परिवार खौफ की बजह से गांव से पलायान कर गया है। वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है। Body:अपने साथ हुए अमानवीय यातनाओं के निशान दिखाते इस युवक का नाम राकेश कुमार है जो कि थाना बण्डा के मोहददीनपुर का रहने वाला है। राकेश कुमार एक तान्त्रिक के तन्त्र मन्त्र का शिकार हुआ है। एक तान्त्रिक के कहने पर राकेश को चोर होने के शक में गांव के ही धर्मपाल, गौरव, पवन, राहुल और सोनू ने उल्टा लटकर बुरी तरह से पीटा और शारीरिक यातनाएं दी आरोप है कि उसे भैंस का गोबर खिलाया गया और पेशाप भी पिलाई गई। दरअसल गावं में एक हफते पहले तीन घरो में चोरी हो गई थी जिसका खुलासा नही हो पा रहा था। बताया जा रहा है कि गांव के लोग बिजनौर के रहने वाले एक तान्त्रिक के पास तन्त्र मन्त्र के जरिए चोर का पता लगाने पहंुचे। तान्त्रिक ने गांव के दो लोगों का हुलिया बताया जो कि गांव के राकेश और उसके नाबालिक बेटे ईशू से मेल खाता था। तान्त्रिके के बताए जाने पर गांव वालों ने दो दिन पहले राकेश और उसके बेटे को पकड़ लिया और उसे गांव के बाहर आम के बाग में ले गये। आम के बाग में लेकर दोनों को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका दिया गया जहां उनकी बेहरमी पिटाई की गई और चोरी कुबूलने को कहा गया। लेकिन राकेश और उसका बेटा खुद को बेकुसूर बताते रहे। इसके बाद पिता और पुत्र को भैंसों के तबेले में ले गये जहां उन्हे गोबर खिलाया गया साथ आरोप है कि सोनू ने उन दोनों को पेशाब भी पिलाई। सूचना के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनों को दबंगों के कब्जे से आजाद करवाया। फिल्हाल दबंगों के डर से राकेश और उसके परिवार ने पलायन कर लिया है।

बाईट-राकेश कुमार, पीड़ित
बाईट-मिथलेश देवी,पत्नी
बाइट प्रवीण सिंह सीओ पुवायांConclusion:दिल को दहला देने वाली इस घटना मेें पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा ना होने पर महज तान्त्रिके के कहने पर चोरी के शक में पिता और पुत्र को तालीबानी अन्दाज में सजा दी गई। यहां सवाल अब पुलिस की कार्यशैली पर पर खड़ा हो रहा है जो आरोपियो ंके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए अभी भी जांच करने की बात कर रही है जबकि दबंगों के चुगुल से खुद पुलिस ने ही पीड़ितो को आजाद करवाया था। फिल्हाल तान्त्रिक द्वारा पिता पुत्र को चोर बताकर उन्हे तालीबानी सजा देने के ये मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और यूपी पुलिस खामोश बैठी हुई हैं।

संजय श्रीवास्तव शाहजहांपुर 9415152485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.