शाहजहांपुर: जिले के बंडा क्षेत्र के ढाका घनश्याम गांव में क्रय केंद्र हटाए जाने के विरोध में किसान यूनियन ने हंगामा काटा. किसानों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए धान की होली जलाई. किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि किसानों का धान गांव से खरीदा जाए, नहीं तो किसान यूनियन उग्र प्रदर्शन करेगी.
दरअसल, बंडा इलाके के ढाका घनश्याम गांव में लगा धान क्रय केंद्र यहां से हटा दिया गया. इसी बात से नाराज होकर किसान यूनियन ने मंडी गेट पर जमकर हंगामा काटा. किसान यूनियन ने धान की होली जलाकर गुस्सा जाहिर किया. किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि ढाका घनश्याम में लगे क्रय केंद्र को हटाकर बंडा मंडी भेज दिया गया है. यहां धान बेचने आए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कई किसान अपने धान को बेचने पहुंचे थे, लेकिन यहां से धान क्रय केंद्र बंडा मंडी में भेज दिया गया है, जिसको लेकर किसान बेहद परेशान हैं. किसान नेता ने चेतावनी दी है कि किसानों का धान गांव से खरीदा जाए, नहीं तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे.
किसान यूनियन का आरोप है कि मंडी के अंदर किसानों को धमका कर बेरंग लौटाया जा रहा है. किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों के साथ उत्पीड़न होता रहा तो एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. किसान यूनियन का कहना है कि बंडा मंडी में खाद एवं विपणन विभाग का अधिकारी धान बेचने आ रहे किसानों को धमका रहा है और बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है. उनका कहना है कि अगर किसानों के साथ उत्पीड़न नहीं रोका गया, तो एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.