ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: किसान ने अपनी 221 कुंटल फसल प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए की दान - शाहजहांपुर ताजा खबर

शाहजहांपुर जिले में एक किसान ने अपनी 221 कुंटल फसल प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दी है. गुजरात के बड़ौदा क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह लाठर ने शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के एक गांव में 12.25 एकड़ जमीन खरीदी थी. खेती में गेहूं की उनकी पहली फसल पैदा हुई. जिसको उन्होंने दान कर दिया.

किसान ने अपनी 221 कुंतल फसल प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए की दान
किसान ने अपनी 221 कुंतल फसल प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए की दान
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग अपने स्तर से दिल खोलकर दान दे रहे हैं. वहीं जनपद में एक किसान ने अपनी 221 कुंटल फसल प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दान कर दी. किसान ने पूरी फसल मंडी सचिव को सौंप दी है. किसान का मानना है कि उसकी फसल से सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट भर सकेगा. जिससे कोरोना जैसी महामारी से गरीबों को भोजन नसीब हो सकेगा.

दरअसल, गुजरात के बड़ौदा क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह लाठर ने शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गुलरिया चकझाऊ गांव में 12.25 एकड़ जमीन खरीदी थी. खेती में गेहूं की उनकी पहली फसल पैदा हुई. लेकिन किसान धर्मेंद्र सिंह लाठर ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी पूरी फसल प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया.

सोमवार को किसान धर्मेंद्र के भाई सुरेंद्र अपना गेहूं लेकर मंडी पहुंचे. जहां उसने 221 कुंटल गेहूं मंडी सचिव को सौंप दिया. लेखपालों की निगरानी में गेहूं की तौल की गई और मंडी में गेहूं प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए रखवा दिया गया. किसान का कहना है कि पैसा तो सभी लोग दान कर रहे हैं लेकिन दान किए गए इस गेहूं से इलाके के सैकड़ों लोगों का पेट भर सकेगा.

शाहजहांपुर: कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग अपने स्तर से दिल खोलकर दान दे रहे हैं. वहीं जनपद में एक किसान ने अपनी 221 कुंटल फसल प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दान कर दी. किसान ने पूरी फसल मंडी सचिव को सौंप दी है. किसान का मानना है कि उसकी फसल से सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट भर सकेगा. जिससे कोरोना जैसी महामारी से गरीबों को भोजन नसीब हो सकेगा.

दरअसल, गुजरात के बड़ौदा क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह लाठर ने शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गुलरिया चकझाऊ गांव में 12.25 एकड़ जमीन खरीदी थी. खेती में गेहूं की उनकी पहली फसल पैदा हुई. लेकिन किसान धर्मेंद्र सिंह लाठर ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी पूरी फसल प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया.

सोमवार को किसान धर्मेंद्र के भाई सुरेंद्र अपना गेहूं लेकर मंडी पहुंचे. जहां उसने 221 कुंटल गेहूं मंडी सचिव को सौंप दिया. लेखपालों की निगरानी में गेहूं की तौल की गई और मंडी में गेहूं प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए रखवा दिया गया. किसान का कहना है कि पैसा तो सभी लोग दान कर रहे हैं लेकिन दान किए गए इस गेहूं से इलाके के सैकड़ों लोगों का पेट भर सकेगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.