शाहजहांपुर: जिले में 2 दिन पहले हुए झगड़े में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर गुस्साए परिजनों ने नगर के बीच चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव का अंतिम संस्कार करवाया.
सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
- मामला थाना तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला गौटिया का है.
- भगवान दास का किसी बात को लेकर अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था.
- इसमें पड़ोसियों के साथ हुई मारपीट के दौरान भगवानदास गंभीर रूप से घायल हो गया.
- उनके परिजन नगर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
- मृतक के परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी.
- कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी नीरज के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महिला ने किया आत्मदाह, जांच में जुटी पुलिस
वहीं शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए मृतक के परिजनों ने नगर के बीच चौराहे पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाल सुनील अहलावत, क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए राजी किया.