शाहजहांपुरः पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा को गुरुवार को फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को तिहाड़ जेल में बंद नीरज भवानी बताया है. रंगदारी न देने पर फोन करने वाले ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी है. रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा के ससुर स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता थे और समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके हैं.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा सदर थाना बाजार क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा के फोन पर गुरुवार को 3:00 बजे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी मांगने वाला शख्स मोबाइल पर लगातार धमकी दे रहा था और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा के पति राजेश वर्मा को जान से मारने की बात कर रहा था. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा के पति राजेश वर्मा इस बार ददरौल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे. धमकी देने वाला अपना नाम नीरज भवानी बता रहा है और खुद को तिहाड़ जेल में बंद बता रहा है. धमकी देने वाले ने अकाउंट में 10 लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात कहीं है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा का कहना है कि धमकी मिलने के बाद उनका परिवार दहशत में है. उन्होंने पुलिस प्रशासन परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पढ़ेंः साध्वी प्राची को 'सिर तन से जुदा' करने की मिली धमकी, सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप