शाहजहांपुरः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को जिले में पहुंचकर दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले वह बंडा ब्लाक के नानक पुरी गुरुद्वारे में गए जहां उन्होंने मत्था टेका और एक जनसभा की. इसके बाद वह सपा में मंत्री रहे स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा के घर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हत्यारों के साथ खड़ी है. अब सरकार की जिद खत्म हुई है. समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन अब लखीमपुर जाएगा और जो लोग किसानों की हत्या में शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी की मांग करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह ठोकू और लोगों की आवाज दबाने वाली सरकार है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र कूड़ेदान में डाल दिया है. आज उत्तर प्रदेश में अगर किसान आवाज उठाता है तो उसकी हत्याएं हो रही है, क्योंकि बीजेपी हिटलर शाही और तानाशाही वाली सरकार है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा यूपी का एक आईपीएस पाटीदार और गोरखपुर में व्यापारी की हत्या करने वाले 6 सिपाही फरार हैं. जबकि किसानों की हत्या करने वाला गृह राज्य मंत्री का बेटा अपने घर में है और पुलिस उसकी सुरक्षा कर रही है.
इसे भी पढ़ें-नवरात्र से अखिलेश यादव शुरू करेंगे चुनावी अभियान, शिवपाल से सियासी गठजोड़ मुश्किल!
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. धान की कीमत किसानों को महज 1000 रुपये मिल रही है. उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी और यूपी में अपनी सरकार बनाएगी.