शाहजहांपुरः जिले के डीएम ने अचानक से मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना. उसके बाद महिला वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने तीमारदारों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जाहिर की.
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण-
- डीएम इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चिनप्पा निरीक्षण करने मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
- उन्होंने सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों की जानकारी ली.
- डीएम ने इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया.
- इमरजेंसी वार्ड में मरीजों और तीमारदारों से स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं और कमियों का पता किया.
- महिला वार्ड में तीमारदारों की संख्या अधिक होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.
पढ़े- हरदोई: सिटी मजिस्ट्रेट ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
पढ़े- कौशांबी: डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, 4 डॉक्टर मिले नदारत
मेडिकल कॉलेज में दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. फिलहाल बड़ी खामियां कोई नहीं पाई गई हैं. साथी मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरो से बात की गई है.
-इंद्र विक्रम सिंह, डीएम