शाहजहांपुर: जिले में डीएम की फेसबुक आईडी हैक करके रुपये मांगने का मामला सामने आया है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहकर आईडी को ब्लॉक करवा दिया है. हैकर की लोकेशन ओडिशा में मिली है.
दरअसल शाहजहांपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की फेसबुक आईडी हैकर ने हैक कर ली. उसके बाद जिलाधिकारी के परिचित से पन्द्रह दजार रुपये की मांग की और सुबह लौटाने का वादा किया. इसके बाद जिलाधिकारी के परिचित ने जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी. जिलाधिकारी ने इस बारे में स्क्रीनशॉट मांगा. स्क्रीनशॉट देखकर वह अचंभे में पड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद को फोन किया और पूरी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी को ब्लॉक करने के लिए कहा. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में साइबर सेल को पूरी जिम्मेदारी सौंपी है. जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी को फिलहाल ब्लॉक कर दिया गया है.
जिला अधिकारी शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि किसी व्यक्ति ने फेसबुक आईडी हैक करके रुपए मांगे हैं. ऐसे अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि इस मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है. जिलाधिकारी के फेसबुक आईडी को ब्लॉक कर दिया गया है. हैकर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.