ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की अपील - डीएम की जनता से अपील

कोरोना वायरस को लेकर शाहजहांपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. डीएम ने जनता से अपील की है कि सभी लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाएं. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्देश है, अगर कोई भी मनमानी करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी.

etv bharat
डीएम इंद्र विक्रम सिंह
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद सिनेमाघर में फिल्म शो चलाने पर सिनेमाघर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. सभी तरह के निजी और और धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स सहित सभी सार्वजनिक जगहों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दी गई है. डीएम ने जनता से अपील की है सिर्फ जागरूकता और सतर्कता से ही कोरोना से बचा जा सकता है इसलिए सभी जनपदवासी अनावस्यक आवाजाही से बचें.

डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अपील.

शो चलाने पर सिनेमाघर का लाइसेंस रद्द
जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है अब भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद इसको कड़ाई से लागू किया जा रहा है. प्रतिबंध के बावजूद शहर के अंबा सिनेमा में फिल्म शो चलाने पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सिनेमाघर का लाइसेंस रद्द कर दिया. इससे पहले जिलाधिकारी ने जिलेभर के स्कूल, व्यवसायिक शिक्षक संस्थाओं, मल्टीप्लेक्स और सभी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है. जिला प्रशासन ने सख्त लहजे में कहा है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स या संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-शाहजहांपुर: पुलिस और विवेचना अधिकारियों को दी रही विशेष ट्रेनिंग, बुलाए गए स्पेशल ट्रेनर

शाहजहांपुरः जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद सिनेमाघर में फिल्म शो चलाने पर सिनेमाघर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. सभी तरह के निजी और और धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स सहित सभी सार्वजनिक जगहों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दी गई है. डीएम ने जनता से अपील की है सिर्फ जागरूकता और सतर्कता से ही कोरोना से बचा जा सकता है इसलिए सभी जनपदवासी अनावस्यक आवाजाही से बचें.

डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अपील.

शो चलाने पर सिनेमाघर का लाइसेंस रद्द
जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है अब भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद इसको कड़ाई से लागू किया जा रहा है. प्रतिबंध के बावजूद शहर के अंबा सिनेमा में फिल्म शो चलाने पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सिनेमाघर का लाइसेंस रद्द कर दिया. इससे पहले जिलाधिकारी ने जिलेभर के स्कूल, व्यवसायिक शिक्षक संस्थाओं, मल्टीप्लेक्स और सभी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है. जिला प्रशासन ने सख्त लहजे में कहा है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स या संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-शाहजहांपुर: पुलिस और विवेचना अधिकारियों को दी रही विशेष ट्रेनिंग, बुलाए गए स्पेशल ट्रेनर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.