शाहजहांपुर: जिले में जारी लॉकडाउन की व्यवस्था देखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि आपकी सुरक्षा रखना हमारा कर्तव्य है. इसलिए आप कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर न निकले.
प्रमुख चौराहों का किया निरीक्षण
जिले में चल रहे लॉकडाउन के चलते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चिनप्पा ने लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शहर के मुख्य मार्गों निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंनेंं लोगों से अपील करते हुए बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना बहुत जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दे ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा जा सके.
लॉकडाउन पर लापरवाही करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
डीएम ने विभिन्न चौराहों पर जाकर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को अपने हाथों से सैनिटाइजर और मास्क बांटे. साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये. इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लॉकडाउन का पालन न कराने वाले, या लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी.
हर गली को किया जाए सैनिटाइज-DM
श्री सिंह ने विभिन्न स्थानों पर जाकर मौके पर ही भवनों, दुकानों आदि का सैनिटाइज कराया और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि हर गली मोहल्लों में जाकर सैनिटाइज किया जाये.