ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: डीएम और एसपी ने गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी के शाहजहांपुर के तिलहर में गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी सरकारी गेंहू क्रय केन्द्र में 15 अप्रैल से गेंहू खरीद की जायेगी. वहीं उन्होंने गेंहू क्रय केन्द्रों पर अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

डीएम और एसपी ने गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण.
डीएम और एसपी ने गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के तिलहर मण्डी में स्थित गेंहू क्रय केन्द्र और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरियागंज में बने कम्युनिटी किचन का डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने तिलहर मण्डी में गेंहू क्रय केन्द्र खाद्य तथा रसद विभाग पर जाकर गेंहू की नमी को चेक किया और कहा कि समस्त सरकारी गेंहू क्रय केन्द्र में 15 अप्रैल से गेंहू खरीद की जायेगी.

उन्होंने कहा कि किसानों को गेंहू क्रय केन्द्रों पर आने के लिए पास जारी किए जाएं. किसान भाइयों को बैठने के लिए बेंच एवं छाया तथा पीने हेतु स्वच्छ जल की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए. क्रय केन्द्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत हाथ धोने के लिए साबुन, सैनेटाइजर तथा बाल्टी, मग आदि का होना अनिवार्य है.

डीएम और एसपी ने गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण.
डीएम और एसपी ने गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डीएम ने कहा कि गेंहू खरीद के समय सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मण्डी आए लोगों से भी अपील की कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. इसलिए आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकले.

डीएम और एसपी ने कम्युनिटी किचन के खाने को चख कर देखा
इसके बाद डीएम और एसपी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरियागंज नगर क्षे़त्र तिलहर में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता चख कर देखी. भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक मिलने पर रसोईं माताओं की तारीफ भी की. समस्त रसोईं माताओं को मास्क वितरित किए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला सिलाई मशीन, पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रही मास्क

शाहजहांपुर: जिले के तिलहर मण्डी में स्थित गेंहू क्रय केन्द्र और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरियागंज में बने कम्युनिटी किचन का डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने तिलहर मण्डी में गेंहू क्रय केन्द्र खाद्य तथा रसद विभाग पर जाकर गेंहू की नमी को चेक किया और कहा कि समस्त सरकारी गेंहू क्रय केन्द्र में 15 अप्रैल से गेंहू खरीद की जायेगी.

उन्होंने कहा कि किसानों को गेंहू क्रय केन्द्रों पर आने के लिए पास जारी किए जाएं. किसान भाइयों को बैठने के लिए बेंच एवं छाया तथा पीने हेतु स्वच्छ जल की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए. क्रय केन्द्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत हाथ धोने के लिए साबुन, सैनेटाइजर तथा बाल्टी, मग आदि का होना अनिवार्य है.

डीएम और एसपी ने गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण.
डीएम और एसपी ने गेंहू क्रय केन्द्र और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डीएम ने कहा कि गेंहू खरीद के समय सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मण्डी आए लोगों से भी अपील की कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. इसलिए आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकले.

डीएम और एसपी ने कम्युनिटी किचन के खाने को चख कर देखा
इसके बाद डीएम और एसपी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरियागंज नगर क्षे़त्र तिलहर में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता चख कर देखी. भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक मिलने पर रसोईं माताओं की तारीफ भी की. समस्त रसोईं माताओं को मास्क वितरित किए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला सिलाई मशीन, पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रही मास्क

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.