शाहजहांपुर: जिले में दिव्यांगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. यहां दिव्यांग अपनी पेंशन बढ़ाने और सरकारी आवास सहित कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. फिलहाल जिला प्रशासन ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
दिव्यांगों का धरना प्रदर्शन
- आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान के बैनर तले कई दिव्यांगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया.
- दिव्यांगों का आरोप है कि रोडवेज बस ड्राइवर बस नहीं रोकते हैं.
- उन्होंने 500 रुपए की बजाए 1 हजार रुपए पेंशन दिए जाने की भी मांग की.
- दिव्यांगों ने कहा कि उन्हें शौचालय और सरकारी आवास भी मुहैया कराए जाएं.
- धरना प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने दिव्यांगों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बजरंग दल ने बीएसए का फूंका पुतला, भारत माता का चित्र मिटाने वाली शिक्षिका को किया था बहाल
दिव्यांगों ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसमें दिव्यांग पेंशन बढ़ाए जाने की बात कही गई है. इसके लिए शासन को यह ज्ञापन निर्गत किया जा रहा है. साथ ही शौचालय की मांग और रोडवेज बस में नहीं बैठाने की शिकायत की गई है. इसकी जांच करवाई जा रही है.
-रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), शाहजहांपुर