शाहजहांपुर: जिले में मंगलवार को बरेली जोन के कमिश्नर रणवीर प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की. विकास भवन सभागार में उन्होंने डीएम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण मीटिंग की. इस दौरान वहां पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि शाहजहांपुर में निर्माणाधीन जैव विविधता पार्क और विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाए, ताकि इन सभी निर्माण कार्यों में प्रगति लाई जा सके.
विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक की
बैठक के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों से निर्माण में गति लाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों को प्रतिदिन निर्माण कार्य स्थल पर जाकर मजदूरों की संख्या और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही.
इसके बाद मंडलायुक्त ने सीएमओ से जलवा बाल संरक्षण गृह में कोरोना के सैंपल लिए जाने के बारे में पूछा. इस दौरान सीएमओ ने बताया कि जेल में दो कैदियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही बाल संरक्षण गृह में 12 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.