शाहजहांपुर: धान खरीद सेंटर पर खरीद न होने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने बुधवार को मंडी में औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सरकारी धान सेंटर पर धान खरीद न होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई. जिलाधिकारी ने धान में नमी का हवाला देते हुए जल्द ही धान खरीद में तेजी लाने की बात कही है.
जिलाधिकारी ने किया मंडी का औचक निरीक्षण
- सरकारी खरीद सेंटर धान की खरीद नहीं कर रहे हैं.
- सूचना के बाद जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को रोजा मंडी का निरीक्षण किया.
- धान खरीद सेंटरों पर खरीद न होने पर जिला अधिकारी का पारा चढ़ गया.
- उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की फटकार लगाई.
- धान खरीद के सरकारी मानक 17% नमी है, जबकि धान में अभी तक 24 प्रतिशत से ज्यादा नमी दर्ज की जा रही है.
- इसकी वजह से सरकारी धान खरीद सेंटर पर धान खरीद नहीं हो रही है.
वहीं धान में नमी के चलते किसान औने पौने दाम पर अपनी धान की फसल बेचने को मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि उनको गेहूं की फसल के लिए खेत को खाली करना है, जिसके चलते वह अपनी फसल को सरकारी रेट से काफी कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें: गांव कछपुरा में बुखार का प्रकोप, जिलाधिकारी ने जाना लोगों का हाल