बिजनौर: जिले में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बैठक की है. इस बैठक में मार्च से पहले करोड़ों रुपए की योजनाओं को पूरा करने की रूपरेखा तैयार की गई. जिला प्रशासन का कहना है कि नगर निगम के विकास के कार्यों को मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा विकास कार्यों की जगह का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है.
इस बैठक में डीएम इंद्र विक्रम सिंह के साथ नगर आयुक्त सहित तमाम अधिकारी शामिल हुए. नगर निगम बनने के बाद यहां विकास कार्यों में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. नगर निगम के विकास के लिए करोड़ों रुपए उनके खातों में मौजूद है. साथ ही नगर निगम को विकास कार्यों के लिए शासन ने 14 करोड़ रुपए जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने आज नगर निगम में होने वाले सभी विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया है कि मार्च से पहले नगर निगम के विकास के लिए सारा पैसा खर्च किया जाए.
नगर आयुक्त और कर्मचारियों के साथ नगर निगम की एक अहम बैठक की गई है. इसमें विकास कार्यों की समीक्षा की गई, क्योंकि जिले की काफी धनराशि अभी खर्च नहीं हो पाई है. मार्च तक समय है, जिसको लेकर महत्वपूर्ण मीटिंग की गई है और सभी विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी