हाथरस/ बलिया : जिले में शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया. सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जिमिसपुर के पास बारातियों से भरी बस टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गई. हादसे में 12 बाराती घायल हो गए. सभी घायलों को सिकंदरा राव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बस में कुल 26 बाराती सवार थे. वहीं बलिया में भी रोडवेज बस और जीप की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए.
गौतमबुद्ध नगर के गांव जलपुरा से शकील खान के बेटे शाहरूख खान की बारात फर्रुखाबाद के लिए दो ट्रैवलर बस से चली थी. एक बस शुक्रवार को शाम जब गांव जिमिसपुर पहुंची, तो उसका आगे का एक टायर फट गया. टायर फटने से बस डिवाइडर को टक्कर मारती हुई दूसरी ओर पहुंचकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. उस समय बस में 26 बाराती मौजूद थे, जिसमें से 12 घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चार बारातियों अशफाक खान, समीर, मुन्ने खान और अनवर की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं, बाकी घायलों की पहचान निजाकत, मुस्ताक, जाहिद, दिलावर, आसिफ, सफी और सीबू के रूप में हुई है.
वहीं, इस पूरे घटना पर सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि हाईवे पर मिनी बस डिवाइडर पार कर दूसरी ओर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में 12 लोग घायल हो गए है. घायलों में से चार की गंभीर हालत होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. गनीमत रही की बस दूसरी साइड आने पर किसी दूसरे वाहन से नहीं टकराई, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें: शादी से एक दिन पहले 22 साल के दूल्हे की मौत; भात की रस्म के दौरान बैठे-बैठे गिरा, फिर नहीं उठा
बलिया में रोडवेज बस ने जीप में मारी टक्कर : बलिया के गडवार थाना क्षेत्र के समरूपपुर चट्टी के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जीप को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में जीप सवार 11 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी धायलो को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया. रसडा नाथ बाबा मंदिर से किसी वैवाहिक कार्यक्रम से सभी लौट रहे थे. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकर ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों की स्थिति जानी. उन्होंने बताया कि जीप और रोडवेज बस में टक्कर हुई है. इसमें 11 लोग घायल है. उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है. दो घायलों को BHU वाराणसी रेफर किया गया है. उनकी भी स्थिति सामान्य है. इमरजेंसी में डॉक्टर न होने के आरोपों पर कहा कि जो भी घायल जिला चिकित्सालय लाए गए, उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
यह भी पढ़ें: यूपी में सड़क पर नाची मौत; हादसों में जीजा-साले, मां-बेटी समेत 16 लोगों की मौत