शाहजहांपुर: जनपद में पूजा के लिए पत्थर रखने पर दो पक्षों के लोगों में विवाद हो गया. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके में एहतिहातन पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस के आला अधिकारी हालात को काबू करने में जुटे हुए हैं.
जानें पूरा मामला
मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के चौकी हद्दफ इलाके का है. यहां एक पूजा स्थल पर पत्थर रखकर लोग पूजा करने पहुंचे थे. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें- दो पक्षों के बीच विवाद में महिला को लगी गोली
जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस और पीएसी तैनात की गई है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी हालात को नियंत्रण करने में जुटे हुए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक दो पक्षों के लोगों में विवाद हो गया. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.