ETV Bharat / state

अब यहां डेंगू के केस बढ़े, भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को लिखा ये पत्र...

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:37 PM IST

यूपी में डेंगू का कहर जारी है. अब शाहजहांपुर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में यहां के भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर डेंगू से बचाव के लिए अपील की है.

शाहजहांपुर डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
शाहजहांपुर डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. अभी तक 100 से अधिक मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो चुके हैं. बुखार के मरीज बढ़ने से मेडिकल कॉलेज के बेड फुल हो गए हैं. ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर डेंगू के रोकथाम के लिए इंतजाम करने की अपील की है.

दरअसल, शाहजहांपुर में अब तक डेंगू के 126 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 100 मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो चुके हैं. मेडिकल कॉलेज के सभी 400 बेड फुल हो गए हैं. ऐसे में जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा की बात नहीं सुनी तो उन्होंने जिला अधिकारी के नाम एक पत्र लिखा.

अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज.
अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज.

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि जिले में डेंगू का प्रकोप फैला है. कई जानें भी चली गई हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमा डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है. डीएम अपने स्तर से अब डेंगू के रोकथाम के उपाय करें. भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह भी मांग की कि लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को यह पत्र लिखा.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को यह पत्र लिखा.

ये भी पढ़ेंः Mahant Narendra Giri Death Case:आनंद गिरि की जमानत फिर खारिज



इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी गौतम का कहना है कि जिले में इस समय वायरल बुखार और डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज में मच्छरदानी लगवाई गई है. फागिंग भी कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित इलाज कर रहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. अभी तक 100 से अधिक मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो चुके हैं. बुखार के मरीज बढ़ने से मेडिकल कॉलेज के बेड फुल हो गए हैं. ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर डेंगू के रोकथाम के लिए इंतजाम करने की अपील की है.

दरअसल, शाहजहांपुर में अब तक डेंगू के 126 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 100 मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो चुके हैं. मेडिकल कॉलेज के सभी 400 बेड फुल हो गए हैं. ऐसे में जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा की बात नहीं सुनी तो उन्होंने जिला अधिकारी के नाम एक पत्र लिखा.

अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज.
अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज.

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि जिले में डेंगू का प्रकोप फैला है. कई जानें भी चली गई हैं लेकिन स्वास्थ्य महकमा डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है. डीएम अपने स्तर से अब डेंगू के रोकथाम के उपाय करें. भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह भी मांग की कि लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को यह पत्र लिखा.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम को यह पत्र लिखा.

ये भी पढ़ेंः Mahant Narendra Giri Death Case:आनंद गिरि की जमानत फिर खारिज



इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी गौतम का कहना है कि जिले में इस समय वायरल बुखार और डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज में मच्छरदानी लगवाई गई है. फागिंग भी कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित इलाज कर रहीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.