ETV Bharat / state

मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर 20 हजार रुपये की डिमांड - duplicate facebook id of minister Suresh Khanna

मंत्री सुरेश खन्ना की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. जालसाज ने मंत्री सुरेश खन्ना की फर्जी आईडी बनाकर राहुल मिश्रा नाम के युवक से फैसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेजकर 20 हजार रुपये की डिमांड की.

मंत्री सुरेश खन्ना.
मंत्री सुरेश खन्ना.
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:09 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में साइबर जालसाजों ने कैबिनेट मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी से 20 हजार रुपये की डिमांड करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद फेसबुक यूजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने आनन-फानन में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जालसाज की तलाश शुरू कर दी.

जालसाजों ने शाहजहांपुर जनपद के निवासी वित्त एवं शिक्षा चिकित्सा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर राहुल मिश्रा नाम के युवक के फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेजकर 20 हजार रुपये की डिमांड की. राहुल ने बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नाम की आईडी से एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि इमरजेंसी में उन्हें 20 हजार रुपये की जरूरत है. गुगल या पेटीएम से पैसे ऑनलाइन भेज दें.

फर्जी फेसबुक आईडी.
फर्जी फेसबुक आईडी.

जालसाज ने 9592493680 पर पैसे सेंड करने की बात कही, लेकिन राहुल मिश्रा साइबर जालसाज के झांसे में नहीं आए. उन्होंने फौरन ही वित्त मंत्री और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कैबिनेट मिनिस्टर के पर्सनल असिस्टेंट अमित मलिक मिश्रा की तहरीर पर थाना सदर बाजार में अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट और आईपीसी की धारा 420 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

फर्जी फेसबुक आईडी.
फर्जी फेसबुक आईडी.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर बाजार अशोक पाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है. इसे साइबर सेल के माध्यम जांच कराई जाएगी एवं जिस नंबर से पैसे सेंड करने की बात कही गई है. उसे ट्रेस किया जाएगा.


इसे भी पढे़ं- कभी शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद थे धुर विरोधी, अब हुआ एक ठिकाना

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में साइबर जालसाजों ने कैबिनेट मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी से 20 हजार रुपये की डिमांड करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद फेसबुक यूजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने आनन-फानन में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जालसाज की तलाश शुरू कर दी.

जालसाजों ने शाहजहांपुर जनपद के निवासी वित्त एवं शिक्षा चिकित्सा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की फोटो लगाकर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर राहुल मिश्रा नाम के युवक के फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेजकर 20 हजार रुपये की डिमांड की. राहुल ने बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नाम की आईडी से एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि इमरजेंसी में उन्हें 20 हजार रुपये की जरूरत है. गुगल या पेटीएम से पैसे ऑनलाइन भेज दें.

फर्जी फेसबुक आईडी.
फर्जी फेसबुक आईडी.

जालसाज ने 9592493680 पर पैसे सेंड करने की बात कही, लेकिन राहुल मिश्रा साइबर जालसाज के झांसे में नहीं आए. उन्होंने फौरन ही वित्त मंत्री और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कैबिनेट मिनिस्टर के पर्सनल असिस्टेंट अमित मलिक मिश्रा की तहरीर पर थाना सदर बाजार में अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट और आईपीसी की धारा 420 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

फर्जी फेसबुक आईडी.
फर्जी फेसबुक आईडी.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर बाजार अशोक पाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है. इसे साइबर सेल के माध्यम जांच कराई जाएगी एवं जिस नंबर से पैसे सेंड करने की बात कही गई है. उसे ट्रेस किया जाएगा.


इसे भी पढे़ं- कभी शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद थे धुर विरोधी, अब हुआ एक ठिकाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.