शाहजहांपुर: जिले के कांट थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने गई दो चचेरी बहनें गायब हो गईं. देर रात इनमें से एक बच्ची का शव गांव से कुछ दूर खेत में मिला है. दूसरी बच्ची लगभग 100 मीटर दूर गंभीर रूप से घायल मिली. घायल बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बच्ची को राममूर्ति अस्पताल बरेली रेफर कर दिया. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस 6 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.
जानिए पूरा मामला
कांट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मदरसे में कोचिंग पढ़ने गई दो चचेरी बहनें (5 साल और 7 साल) गायब हो गईं. बच्चियां सोमवार शाम करीब 4 बजे प्रधान के भतीजे से कोचिंग पढ़ने गईं थी. जब वह देर शाम तक नहीं लौटीं, तब परिजनों ने फोन कर ढूंढना शुरू किया. परिजनों ने जब पूछताछ की तब लोगोंं ने बताया कि वह स्कूल के पास देखी गईं थी. वह दोनों नल पर नहा रहीं थी. परिजनों ने प्रधान के साथ पूरे गांव मेंं तलाश की, जिसके बाद एक बच्ची का शव गांव से कुछ दूरी पर खेत में मिला, जबकि लगभग 100 मीटर दूर दूसरी बच्ची घायल अवस्था में मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और उसने पूरे इलाके में पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए. बच्ची के चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. फिलहाल बच्ची का इलाज बरेली के राममूर्ति अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची ही हालत बेहद नाजुक है. डॉक्टरों की टीम उसे बचाने के प्रयास में जुटी है.
एक दर्जन से अधिक लोग पुलिस हिरासत में
इस मामले में शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद का कहना है कि कांट थाना क्षेत्र की दो बच्चियां देर शाम लापता हुईं थी, जिसमें एक बच्ची का शव मिला है. वहीं, दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल है. बरेली के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस मामले में 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.