ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 4 साल की मासूम का शव बरामद

यूपी के शाहजहांपुर में दो चचेरी बहनों के अचानक गायब हो जाने के बाद खेत से एक बच्ची शव बरामद किया गया. दूसरी बच्ची घायल हालत में पड़ी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 12:17 PM IST

4 साल की मासूम का शव बरामद
4 साल की मासूम का शव बरामद

शाहजहांपुर: जिले के कांट थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाली दो चचेरी बहनें अचानक गायब हो गईं और उसके कुछ घंटों बाद एक मासूम बच्ची का शव गांव में कुछ दूर खेत पर मिला. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को देर शाम गांव में पहुंचाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण सिर पर चोट लगने के बाद ज्यादा खून बहना बताया गया है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. इस मामले में बच्ची के बाबा ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

जानें पूरा मामला
सोमवार को मदरसे में पढ़ने वाली दो बच्चियां जिनमें से एक की उम्र 4 साल और दूसरी की उम्र 7 साल है. दोनों सरकारी स्कूल में लगे हैंडपंप पर नहा रही थीं. इस दौरान सरकारी स्कूल में बहुत सारे लोग वॉलीबॉल खेल रहे थे. नहाने के बाद दोनों बच्चियां वहां से गायब हो गईं. इसके बाद पूरे गांव के लोग उन बच्चियों की तलाश में जुट गए. तकरीबन 8:30 बजे सरसों के खेत से एक 4 साल की बच्ची का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पंचनामा भर के बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद जब दूसरी बच्ची की तलाश की गई तो वहां से 100 मीटर दूर दूसरी बच्ची बेहद घायल अवस्था में मिली. उसके सिर पर किसी धारदार चीज से वार किया गया था और गले पर गहरे गहरे निशान थे. खून से लथपथ दूसरी बच्ची को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज ने बच्ची को बरेली राममूर्ति अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इस मामले में बच्ची के बाबा का कहना है कि उनकी दोनों पोतियों के संग हुई घटना से वह बेहद स्तब्ध हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें न्याय दिया जाए और गुनाहगार को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

इस मामले में सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा के राज में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं.

शाहजहांपुर: जिले के कांट थाना क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ने वाली दो चचेरी बहनें अचानक गायब हो गईं और उसके कुछ घंटों बाद एक मासूम बच्ची का शव गांव में कुछ दूर खेत पर मिला. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को देर शाम गांव में पहुंचाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत का कारण सिर पर चोट लगने के बाद ज्यादा खून बहना बताया गया है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. इस मामले में बच्ची के बाबा ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

जानें पूरा मामला
सोमवार को मदरसे में पढ़ने वाली दो बच्चियां जिनमें से एक की उम्र 4 साल और दूसरी की उम्र 7 साल है. दोनों सरकारी स्कूल में लगे हैंडपंप पर नहा रही थीं. इस दौरान सरकारी स्कूल में बहुत सारे लोग वॉलीबॉल खेल रहे थे. नहाने के बाद दोनों बच्चियां वहां से गायब हो गईं. इसके बाद पूरे गांव के लोग उन बच्चियों की तलाश में जुट गए. तकरीबन 8:30 बजे सरसों के खेत से एक 4 साल की बच्ची का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पंचनामा भर के बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद जब दूसरी बच्ची की तलाश की गई तो वहां से 100 मीटर दूर दूसरी बच्ची बेहद घायल अवस्था में मिली. उसके सिर पर किसी धारदार चीज से वार किया गया था और गले पर गहरे गहरे निशान थे. खून से लथपथ दूसरी बच्ची को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज ने बच्ची को बरेली राममूर्ति अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

इस मामले में बच्ची के बाबा का कहना है कि उनकी दोनों पोतियों के संग हुई घटना से वह बेहद स्तब्ध हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें न्याय दिया जाए और गुनाहगार को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

इस मामले में सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा के राज में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.