शाहजहांपुर: रिहायशी इलाके में मगरमच्छ निकल आने से हड़कम्प मच गया. मगरमच्छ को ग्रामीणों ने रातभर नाली में बंद रखकर निगरानी की. सुबह पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ लिया. वहीं पकड़े गए मगरमच्छ के साथ लोग सेल्फी खींचते नज़र आए.
थाना खुदागंज क्षेत्र के अकबरी गांव में मगरमच्छ निकल आने से अफरा-तफरी मच गई, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. किसी तरह से ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रातभर नाली मुहाना रोककर निगरानी की. सुबह पहुंचे वन विभाग के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ लिया. वन विभाग की टीम ने मगमरच्छ को गर्रा नदी में छुड़वा दिया है.
डीएफओ आदर्श कुमार का कहना है कि खुदागंज क्षेत्र के अकबरी गांव में मगरमच्छ निकल आया था, जिसके बाद पुलिस से सूचना प्राप्त हुई थी. रात होने की वजह से मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं कराया जा सका. सुबह होते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.