ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः पुलिस और वन विभाग की मदद से पकड़ा गया मगरमच्छ - वन विभाग ने पकड़ा मगरमच्छ

यूपी के शाहजहांपुर जिले में देर रात एक मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव में आ गया, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीएफओ को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाकर किसी तरह मगरमच्छ को पकड़ा जा सका.

वन विभाग ने पकड़ा मगरमच्छ
वन विभाग ने पकड़ा मगरमच्छ
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:30 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव में देर रात एक मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव में आ गया, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीएफओ को अवगत कराया. इसके बाद मगरमच्छ को सकुशल पकड़ा जा सका. वहीं पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस का धन्यवाद भी किया.

दरअसल बीती रात पीआरबी 1355 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चांदापुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी में एक मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव के करीब आ गया है. इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 1355 तथा थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी नीरज सिंह ने तत्काल DFO शाहजहांपुर को अवगत कराया और मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को बचाव हेतु आवश्यक हिदायत दी.

सूचना पर वन विभाग की एक टीम गठित मौके पर आई तथा टीम द्वारा मगरमच्छ को सकुशल पकड़ लिया. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को बांधकर गाड़ी में डाल दिया. पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई करने से मौके पर किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.

शाहजहांपुर: जिले के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव में देर रात एक मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव में आ गया, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीएफओ को अवगत कराया. इसके बाद मगरमच्छ को सकुशल पकड़ा जा सका. वहीं पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस का धन्यवाद भी किया.

दरअसल बीती रात पीआरबी 1355 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चांदापुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी में एक मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव के करीब आ गया है. इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 1355 तथा थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी नीरज सिंह ने तत्काल DFO शाहजहांपुर को अवगत कराया और मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को बचाव हेतु आवश्यक हिदायत दी.

सूचना पर वन विभाग की एक टीम गठित मौके पर आई तथा टीम द्वारा मगरमच्छ को सकुशल पकड़ लिया. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को बांधकर गाड़ी में डाल दिया. पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई करने से मौके पर किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.