ETV Bharat / state

जलालाबाद से अपहरण हुई नवजात बच्ची बरेली में बरामद, पुलिस जुटी जांच में जुटी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 6:30 PM IST

शाहजहांपुर से 15 दिन की बच्ची का अपहरण (Kidnapping newborn girl) किया गया था. जिसे बरेली पुलिस ने बरामद कर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है.

Etv Bharat
नवजात बच्ची बरेली में बरामद
नवजात बच्ची के माता-पिता और सीओ ने दी जानकारी

बरेली: शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद से 15 दिन की अपहरण की गई नवजात बच्ची को बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक पुलिया के पास पड़े बैग से बरामद कर लिया गया है. बच्ची के मां-बाप को उसकी फोटो दिखाकर उसकी पहचान कराई गई. इसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर माता-पिता को सौंप दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के पीलीभीत नेशनल हाईवे के गरगाईया गांव के पास पुलिया के नीचे काले रंग का बैग पड़ा था. बैग में 15 दिन की नवजात मासूम बच्ची थी. वहां से गुजर रहे विश्व हिंदू संगठन के लोगों ने बैग में बच्ची को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नवजात बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी फोटो को आसपास के थानों में भेज उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. इस दौरान पता चला कि थैली में मिली 15 दिन की मासूम बच्ची का शनिवार को शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र से अपहरण किया गया था.

मां की गोद से छीन कर ले गए थे बदमाश: बताशाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के कोठी मंजा गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी संगीता अपनी सास के साथ 15 दिन की बेटी को दवा दिलाकर अस्पताल से पैदल घर लौट रही थी. तभी शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे जलालाबाद थाना क्षेत्र के बझेड़ा पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाश संगीता की गोद से उसकी नवजात बच्ची को छीन कर फरार हो गए थे. इस मामले की पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात अपहरण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच रविवार देर रात बरेली के नाकाबगंज थाना क्षेत्र में एक बैग में नवजात बच्ची के मिली.

इसे भी पढ़ें-दिनदहाड़े अपहरणः बाइक सवार बदमाश 15 दिन की बच्ची को मां से छीन ले गए, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

मासूम बच्ची के मां-बाप पहुंचे बरेली जिला अस्पताल: रविवार देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र में बैग में मिली मासूम बच्ची की जानकारी लगने के बाद जलालाबाद में रहने वाले उसके मां-बाप और दादी बरेली के जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां माता-पिता ने बच्ची को पहचान लिया. इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. माता-पिता का कहना है कि नववर्ष के दिन उन्हें ऊपर वाले ने उनकी लक्ष्मी को वापस लौटाकर एक अनमोल तोहफा दे दिया है.

सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि पुलिया के नीचे एक काले रंग के बैग में एक नवजात शिशु है. तत्काल थाना नवाबगंज पुलिस वहां पहुंची और नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां उसका उपचार किया गया. चाइल्ड लाइन से संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई में पता चला कि थाना जलालाबाद में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. तत्काल थाने की पुलिस और उसके माता-पिता बरेली अस्पताल पहुंच गए. माता-पिता ने बच्ची को पहचान लिया. अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-24 घंटे में गोंडा के महिला अस्पताल से लापता बच्ची बरामद, आशा बहू ने किया था अपहरण

नवजात बच्ची के माता-पिता और सीओ ने दी जानकारी

बरेली: शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद से 15 दिन की अपहरण की गई नवजात बच्ची को बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक पुलिया के पास पड़े बैग से बरामद कर लिया गया है. बच्ची के मां-बाप को उसकी फोटो दिखाकर उसकी पहचान कराई गई. इसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर माता-पिता को सौंप दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के पीलीभीत नेशनल हाईवे के गरगाईया गांव के पास पुलिया के नीचे काले रंग का बैग पड़ा था. बैग में 15 दिन की नवजात मासूम बच्ची थी. वहां से गुजर रहे विश्व हिंदू संगठन के लोगों ने बैग में बच्ची को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नवजात बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी फोटो को आसपास के थानों में भेज उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. इस दौरान पता चला कि थैली में मिली 15 दिन की मासूम बच्ची का शनिवार को शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र से अपहरण किया गया था.

मां की गोद से छीन कर ले गए थे बदमाश: बताशाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के कोठी मंजा गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी संगीता अपनी सास के साथ 15 दिन की बेटी को दवा दिलाकर अस्पताल से पैदल घर लौट रही थी. तभी शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे जलालाबाद थाना क्षेत्र के बझेड़ा पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाश संगीता की गोद से उसकी नवजात बच्ची को छीन कर फरार हो गए थे. इस मामले की पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात अपहरण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच रविवार देर रात बरेली के नाकाबगंज थाना क्षेत्र में एक बैग में नवजात बच्ची के मिली.

इसे भी पढ़ें-दिनदहाड़े अपहरणः बाइक सवार बदमाश 15 दिन की बच्ची को मां से छीन ले गए, ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

मासूम बच्ची के मां-बाप पहुंचे बरेली जिला अस्पताल: रविवार देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र में बैग में मिली मासूम बच्ची की जानकारी लगने के बाद जलालाबाद में रहने वाले उसके मां-बाप और दादी बरेली के जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां माता-पिता ने बच्ची को पहचान लिया. इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. माता-पिता का कहना है कि नववर्ष के दिन उन्हें ऊपर वाले ने उनकी लक्ष्मी को वापस लौटाकर एक अनमोल तोहफा दे दिया है.

सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि पुलिया के नीचे एक काले रंग के बैग में एक नवजात शिशु है. तत्काल थाना नवाबगंज पुलिस वहां पहुंची और नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां उसका उपचार किया गया. चाइल्ड लाइन से संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई में पता चला कि थाना जलालाबाद में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. तत्काल थाने की पुलिस और उसके माता-पिता बरेली अस्पताल पहुंच गए. माता-पिता ने बच्ची को पहचान लिया. अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-24 घंटे में गोंडा के महिला अस्पताल से लापता बच्ची बरामद, आशा बहू ने किया था अपहरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.