शाहजहांपुर: जिले में शनिवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए हैं. एनकाउंटर में बदमाशों की फायरिंग से पुलिस बाल-बाल बच गई. फिलहाल, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से चार तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस का बदमाशों के साथ एनकाउंटर गौकशी की सूचना के बाद हुआ था. फिलहाल, पुलिस फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.
दरअसल, कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैरपुर क्षेत्र के कमलपुर नहर के पास छह बदमाश गौकशी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने जब बदमाशों की घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लग गई. जबकि, एक दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. बदमाशों की गोली से पुलिस बाल बाल बच गई.
इसे भी पढ़े-शादी करने से किया इंकार, तो LLB की छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला
बताया जा रहा है कि अंधेरा का फायदा उठाकर बाकी बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए तीनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम वारिस, रेहान और अकील बताया है. जबकि पकड़े गए चौथे बदमाश ने अपना नाम आसिफ बताया है. इसके अलावा गौकशी करने का सामान भी आरोपियों से बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि इलाके में हुई गौकशी की कई घटनाओं में यह बदमाश शामिल थे. फिलहाल, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि छह बदमाश गौकशी कर रहे थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए. और चौथे बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़े-अंधांधुध फायरिंग कर प्लॉट पर करना चाहते थे कब्जा दबंग, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट