ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर और एक सिपाही घायल

शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर और एक सिपाही घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 2:08 PM IST

पुलिस ने दी यह जानकारी.

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से तीन गो तस्कर घायल हुए हैं. इसके अलावा बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी हाथ में गोली लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दरअसल, थाना तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुर्गीया बहादुरपुर गांव के पास कुछ तस्कर एक पशु को वध करने के लिए ले जा रहे हैं. इसी बीच सीओ मयंक जैन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीनों पशु तस्करों को घेर लिया. जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए ललकारा तो गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके अलावा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही अवनीश भी घायल हुआ है. पुलिस ने मौके से एक पिकअप गाड़ी और पशु काटने वाले औजार बरामद किए हैं.

गौरतलब है कि कल कटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के आरोप में एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर किया था और आज दूसरे दिन तीन को तस्करों को मुठभेड़ में गोली लगी है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में बदमाशों में दहशत का माहौल है. फिलहाल घायलों का मेडिकल कॉलेज में में इलाज चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई का कहना है कि थाना तिलहर पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें 4 गोकश छोटे, मुन्ना, दानिश और इमरान गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए हैं.

मुठभेड मे एक पुलिसकर्मी अवनीश घायल हुआ है. उसके साथ ही 3 गो तस्कर छोटे, मुन्ना और दानिश उर्फ छोटू के पैर मे गोली लगी है. गोकश छोटे बरेली के भोजीपुर का रहने वाला है. दानिश व मुन्ना शाहजहांपुर के है. चारों गो तस्करों के पास से 3 अवैध तमंचे, छह खोखे और पांच कारतूस के अलावा पिकअप, गौकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं.

ये भी पढे़ंः विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, हजारों ग्रामीणों को लगा चुका है चूना

ये भी पढ़ेंः यूपी के लखीमपुर में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल

पुलिस ने दी यह जानकारी.

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर में पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से तीन गो तस्कर घायल हुए हैं. इसके अलावा बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी हाथ में गोली लगी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दरअसल, थाना तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुर्गीया बहादुरपुर गांव के पास कुछ तस्कर एक पशु को वध करने के लिए ले जा रहे हैं. इसी बीच सीओ मयंक जैन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तीनों पशु तस्करों को घेर लिया. जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए ललकारा तो गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके अलावा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही अवनीश भी घायल हुआ है. पुलिस ने मौके से एक पिकअप गाड़ी और पशु काटने वाले औजार बरामद किए हैं.

गौरतलब है कि कल कटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के आरोप में एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर किया था और आज दूसरे दिन तीन को तस्करों को मुठभेड़ में गोली लगी है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में बदमाशों में दहशत का माहौल है. फिलहाल घायलों का मेडिकल कॉलेज में में इलाज चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई का कहना है कि थाना तिलहर पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें 4 गोकश छोटे, मुन्ना, दानिश और इमरान गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए हैं.

मुठभेड मे एक पुलिसकर्मी अवनीश घायल हुआ है. उसके साथ ही 3 गो तस्कर छोटे, मुन्ना और दानिश उर्फ छोटू के पैर मे गोली लगी है. गोकश छोटे बरेली के भोजीपुर का रहने वाला है. दानिश व मुन्ना शाहजहांपुर के है. चारों गो तस्करों के पास से 3 अवैध तमंचे, छह खोखे और पांच कारतूस के अलावा पिकअप, गौकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं.

ये भी पढे़ंः विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, हजारों ग्रामीणों को लगा चुका है चूना

ये भी पढ़ेंः यूपी के लखीमपुर में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.