शाहजहांपुरः जिले में फोरलेन निर्माण में काम कर रही क्रेन से एक बच्चे की दबकर मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस से भी मारपीट की घटना सामने आई. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि पुलिस के संग मारपीट करने वालों के खिलाफ विजुअल के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
घटना थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया रेलवे फाटक के पास की है, जहां फोरलेन पर ओवरब्रिज बनने का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी बीच अटसलिया गांव का रहने वाला 10 साल का बच्चा शिवेंद्र पुल के पास काम कर रही क्रेन की चपेट में आ गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने रास्ता पार कर रहे एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. जिसके चलते यह घटना हुई है. वहीं महिलाओं ने शराब का ठेका बंद करने की मांग की है.
परिजनों का कहना है कि जहां पर हादसे में बच्चे की मौत हुई है उस से 50 मीटर दूर ही शराब की दुकान है. यह दुकान हमेशा खुली रहती है और यहां मजदूर और फोरलेन पर काम करने वाले लोग यहां शराब पीते हैं. यही वजह है कि आज क्रेन ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और बच्चे को कुचल दिया. परिजनों का कहना है कि यहां से शराब का ठेका हटाया जाए उसके साथ ही क्रेन ड्राइवर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
पुलिस इस मामले में आरोपी क्रेन ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की है इस मामले में भी विजुअल के आधार पर उन पर कार्रवाई जाएगी.
पढ़ें- अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों की हो बर्खास्तगी: सीएम योगी