शाहजहांपुरः जिले के बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही एक विभाग का संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि संविदाकर्मी शटडाउन लेकर 11 हजार वाट की लाइन पर काम कर रहा था. तभी अचानक करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया.
संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने करंट लगने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनका फोन नहीं उठाया. इससे नाराज संविदाकर्मी यूनियन ने शहर में ब्लैकआउट करने की तैयारी कर ली है.
इसे भी पढे़- भदोहीः करेंट की चपेट में आने से हॉकर की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
क्या है पूरा मामला-
- तहसील पुवायां के सिंधौली बिजली उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी अजय पाल लाइन में आये फॉल्ट को सही करने कोरोकुईयां गया हुआ था.
- उस समय अजयपाल ने कंट्रोल रूम से शटडाउन लिया था.
- जिस समय संविदाकर्मी 11 हजार वाट की लाइन पर काम करने के लिए खंभे पर चढ़ा.
- वैसे ही उसे करंट लग गया, जिससे वह बहुत बुरी तरीके से झुलस गया.
- ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
विद्युत संविदा कर्मचारी को मुआवजा दिया जाए . साथ ही शट डाउन लेने के बाद करंट लगने के मामले की जांच की जाए. यदि ऐसा नहीं होगा तो आज रात से सभी उप केंद्रों पर लाइट बंद कर दी जाएगी जिससे पूरा शहर ब्लैक आउट हो जाएगा.
-नवल किशोर, अध्यक्ष, विद्युत संविदा कर्मचारी यूनियन