ETV Bharat / state

युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला, सिपाही निलंबित - shahjahanpur police

शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में ग्रामीण की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सीओ तिलहर को हटाकर वहां नए सीओ की तैनाती कर दी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया. घटना को लेकर ग्रामीण में काफी रोष था. वहीं मामले को लेकर बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

शाहजहांपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या
शाहजहांपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:17 PM IST

शाहजहांपुर: तिलहर थाना क्षेत्र में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भारी हंगामे के बाद सीओ का तबादला कर दिया गया है, जबकि एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शाहजहांपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या.

दरअसल, मंगलवार को तिलहर थाना क्षेत्र के राजूपुर गांव निवासी राजीव वर्मा की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बेखौफ दबंगों ने राइफल की बटों से राजीव को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों ने बुधवार को राजीव के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.

इस दौरान बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा सीओ के तबादले की मांग करने लगे. भारी हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ तिलहर को हटाकर वहां नए सीओ की तैनाती कर दी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. हालांकि पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

जानें क्या है पूरा मामला
तिलहर थाना क्षेत्र के राजूपुर गांव में मंगलवार सुबह राजीव के घर में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों और असलहों से हमला बोल दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में राजीव की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर पीड़ित परिवार का कहना था कि मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश में दबंगों ने इस घटना को दिया अंजाम दिया है. करीब ढाई माह पहले खेत की पैमाइश पर विवाद हुआ था. इन लोगों ने मृतक राजीव के बड़े भाई से मारपीट की थी. इसी मामले को लेकर दबंगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया. परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ये घटना हुई है.

शाहजहांपुर: तिलहर थाना क्षेत्र में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भारी हंगामे के बाद सीओ का तबादला कर दिया गया है, जबकि एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शाहजहांपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या.

दरअसल, मंगलवार को तिलहर थाना क्षेत्र के राजूपुर गांव निवासी राजीव वर्मा की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बेखौफ दबंगों ने राइफल की बटों से राजीव को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों ने बुधवार को राजीव के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.

इस दौरान बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा सीओ के तबादले की मांग करने लगे. भारी हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ तिलहर को हटाकर वहां नए सीओ की तैनाती कर दी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. हालांकि पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

जानें क्या है पूरा मामला
तिलहर थाना क्षेत्र के राजूपुर गांव में मंगलवार सुबह राजीव के घर में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों और असलहों से हमला बोल दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में राजीव की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर पीड़ित परिवार का कहना था कि मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश में दबंगों ने इस घटना को दिया अंजाम दिया है. करीब ढाई माह पहले खेत की पैमाइश पर विवाद हुआ था. इन लोगों ने मृतक राजीव के बड़े भाई से मारपीट की थी. इसी मामले को लेकर दबंगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया. परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ये घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.