शाहजहांपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोजाना 30 से 40 फरियादी पहुंचते हैं. पुलिस अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फरियादियों की समस्या का समाधान करने की व्यवस्था की है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट पर टेलीफोन, एलईडी और कैमरा लगाया गया है, जिसमें फरियादी और एसपी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एक-दूसरे को देख सकते हैं. फोन से बात करने से पहले संबंधित व्यक्ति के हाथों को सैनिटाइज किया जाता है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर रस्सी बांधा गया है, जिससे फरियादी की शारीरिक दूरी बनी रहे.
शाहजहांपुर में अभी तक लगभग 100 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में फरियादी कोरोना के खतरे से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक एस आनंद की यह एक अच्छी पहल है. पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यालय में आने वाले फरियादियों की बात सुनी जा रही है. उनकी समस्या का निस्तारण कराया जा रहा है और संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जा रहा है.