शाहजहांपुर: पाकिस्तान के खिलाफ डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं गांव में भारी तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
थाना कांट क्षेत्र के सिमरिया गांव में होली के मौके पर गांव में पाकिस्तान के खिलाफ एक गाना बज रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष ने गाने का विरोध करते डीजे बंद करवा दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिंग हुई. गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. घायलों को आनन -फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारी गोली, 2 की हालत गंभीर
गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति आए थे, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें से सचिन नाम के युवक को गोली लगने के तथ्य सामने आए हैं, तो वहीं दूसरे युवक को गोली लगने का तथ्य सामने नहीं आया है. फिलहाल दोनों युवकों का इलाज चल रहा है.
डॉ. अनुराग पराशर, ईएमओ