शाहजहांपुरः शिया बक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ अब जिले के थाना सदर बाजार में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. शाहजहांपुर के वरिष्ठ वकील इम्तियाज अली की तहरीर पर पुलिस ने 295 A के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सदर बाजार पुलिस मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके धार्मिक ग्रंथ से लिखी बातों को हटाने की याचिका की थी. जिसको लेकर देश और प्रदेश के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. इसी क्रम में शाहजहांपुर के वरिष्ठ वकील इम्तियाज अली खान ने थाना सदर बाजार पुलिस को तहरीर दी है. इम्तियाज अली ने पुलिस को दी तहरीर में वसीम रिजवी पर इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की बात कही गई है. थाना सदर बाजार पुलिस ने 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-वसीम रिजवी के खिलाफ FIR को लेकर मुस्लिम समुदाय ने सीओ ऑफिस घेरा
वसीम की करतूत से मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची
एडवोकेट इम्तियाज अली खान का कहना है कि वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के निष्कासित अध्यक्ष हैं. इन पर पहले से कई इल्जाम हैं. वसीम ने ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि कुरान की 26 आयतें आतंक फैलाती हैं, उन्हें कुरान शरीफ से हटा देना चाहिए. इम्तियाज अली ने कहा कि इससे मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसे कोई भी सच्चा मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा. इसको लेकर थाना सदर बाजार में वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में वसीम रिजवी पर केस दर्ज हुए हैं. इसी क्रम में शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार में भी प्रार्थना पत्र दी गई थी, इसके बाद वसीम रिजवी के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.