शाहजहांपुर: ददरौल विधानसभा के भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह के बेटे अरविंद सिंह और एक अधिवक्ता सहित तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों पर किसान यूनियन के नेता से मारपीट और धमकाने का आरोप लगा है.
थाना कांट क्षेत्र के ग्राम करसाही निवासी महेंद्र यादव भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हैं. उनका आरोप है कि शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे वह किसी काम से तहसील सदर गए थे. वहां तहसीलदार के कार्यालय में भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के पुत्र अरविंद सिंह, वकील मनेंद्र सिंह व अरविंद के तीन-चार साथियों के अलावा कुछ वकील भी बैठे थे. महेन्द्र यादव का आरोप है कि अरविंद ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. कुर्सी से उठकर जूता निकालकर मारने को दौड़े, लेकिन भीड़ होने के कारण वह उस तक नहीं पहुंच सके. इस बीच तहसीलदार ने महेंद्र को बाहर जाने का इशारा कर दिया. आरोप है कि जब वह बाहर जाने लगा तो उन लोगों ने रिवाल्वर निकालकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
भाकियू जिलाध्यक्ष के साथ हुई अभद्रता पर किसान भड़क उठे. शनिवार को तमाम किसानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. पुलिस ने आनन-फानन में विधायक पुत्र अरविंद सिंह, अधिवक्ता मनेंद्र सिंह समेत तीन से चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 352, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
कांट क्षेत्र में एक जमीन को लेकर अरविंद सिंह और किसान नेता महेंद्र यादव के बीच विवाद चल रहा था. महेंद्र का कहना है कि अपने रसूख के चलते अरविंद ने फर्जीवाड़ा करके ग्राम समाज की जमीन का बैनामा करवा लिया. वह उसका दाखिल खारिज करवाना चाहते थे, जिस पर महेंद्र ने आपत्ति लगा दी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव की तहरीर पर विधायक पुत्र और एक एडवोकेट सहित तीन-चार अज्ञात के खिलाफ 147, 352, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-प्रवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौक