शाहजहांपुर: जिले में संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी बैंड बाजे के साथ दूल्हा बनकर नामांकन कराने पहुंचे और घोड़े से उतर कर नाचना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बैंड और बारातियों को कब्जे में ले लिया. वहीं दूल्हा बने प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अनोखे अंदाज में अपना नामांकन कराया.
संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी बैध राजकिशन बेहद अनोखे ढंग से नामांकन करवाने कलेक्ट्रेट पहुंचे. राजकिशन दूल्हा बनकर घोड़े पर सवार हुए और बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए निकल पड़े. लेकिन बैंड बाजे की परमिशन न होने का हवाला देते हुए पुलिस ने उनकी बारात रास्ते में ही रोक ली और दूल्हा बने प्रत्याशी को अकेले ही नामांकन के लिए रवाना कर दिया.
प्रत्याशी राजकिशन का कहना है कि वह अभी बरात लेकर निकले हैं और 23 मई को उसे जीत के रूप में दुल्हन मिलेगी. उन्होने कहा कि बड़ी-बड़ी जनसभाओं के लिए उनके पास पैसा नहीं है, इसीलिए वह बारात लेकर नामांकन करने निकले हैं. फिलहाल अनोखे प्रत्याशी के अनोखे अंदाज से जनता का जमकर मनोरंजन हुआ.