शाहजहांपुर: कोरोना महामारी में अभी तक आपने तमाम संस्थाओं को कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते देखा होगा. वहीं अब उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने एक अच्छी पहल की है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ से कोरोना योद्धाओं के लिए एक उपहार भेजा है.
कैबिनेट मंत्री ने भेजा उपहार
इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश के विभिन्न जगहों पर आएदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के संकटकाल में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में सामने आए. शाहजहांपुर में इन्हीं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक अच्छी पहल की है.
उन्होंने शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के पूरे स्टाफ को उपहार भेजकर प्रोत्साहित किया है. कैबिनेट मंत्री ने पं. राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को गिफ्ट भेजकर प्रोत्साहित किया. साथ ही उन्होंने स्टाफ को मैसेज भी दिया है कि वह अपने आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. इस महामारी में पूरी मेनहत के साथ काम करें. वही उपहार पाने के बाद कोरोना योद्धाओं में खुशी देखने को मिली.