शाहजहांपुर: जिले में भाजपा विधायक ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. उन्होंने तीन कार्यकर्ताओं पर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने अपने पीड़ित कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय में धरना भी दिया.
बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने एसपी सिटी पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया. वहीं विधायक के हंगामें के बाद एक दारोगा सुनील बिश्नोई को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं. साथ ही एसओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
दरअसल, बीजेपी विधायक का आरोप है कि उनके तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर ले गई थी. कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अपना मोबाइल रसीद के साथ दिखाया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने चोरी का मोबाइल बताकर तीनों कार्यकर्ताओं पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया. वहीं विधायक ने बताया कि तीनों कार्यकर्ताओं के शरीर पर थर्ड डिग्री के इस्तेमाल के निशान भी है.
उन्होंने एसपी सिटी पर बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया. विधायक ने बताया कि पुलिस बेकसूर लोगों को फर्जी मामलों में फंसा कर जेल भेज रही है. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से पुलिस शातिर अपराधियों की सूची बनाकर उन्हें जेल भेज रही है. उसी तरह से दागी पुलिसकर्मियों की भी सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा.
विधायक ने कहा सीएम से करूंगा शिकायत
वहीं विधायक ने इस पूरे प्रकरण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की बात कही. वहीं एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि विधायक ने कुछ समस्याएं बताई थी. जो भी मामले थे, उनको देखा जा रहा है. लापरवाही बरतने वाले दरोगा को तत्काल रूप से लाइन हाजिर किया गया है.