ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने मेडिकल कॉलेज को दिए 10 बेड और 5 स्ट्रेचर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भाजपा विधायक में मेडिकल कॉलेज की मदद के लिए कदम उठाया है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर
author img

By

Published : May 26, 2021, 12:14 AM IST

शाहजहांपुरः जिले के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपने निजी खर्चे पर मेडिकल कॉलेज को 10 बेड और 5 स्ट्रेचर दिए हैं. विधायक का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है. ऐसी स्थिति में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके और उनको भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध हो सकें, इसके लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मदद की है.

पहले भी कर चुके हैं मदद
जिले की तिलहर विधानसभा से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज को अपने निजी खर्चे पर 20 फोल्डिंग बेड दे चुके हैं. इसके अलावा उनकी पूरी विधानसभा में अलग-अलग गांव में मेडिकल कैंप लगवाए जा रहे हैं, जहां लोगों को निशुल्क दवा मुहैया कराई जा रही हैं. मंगलवार को बीजेपी विधायक ने मेडिकल कॉलेज को अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले 10 बेड के साथ ही 5 स्ट्रेचर भी दिए. बीजेपी विधायक का कहना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद घातक हो सकती है. ऐसे में उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निजी खर्चे पर बेड और स्ट्रेचर दान दिए हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज उनके निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन यहां उनके इस प्रयास से हर किसी को इलाज में मदद मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ेंः आजम खान को दी जा रही एंटी फंगल डोज, अब्‍दुल्‍ला की रिपोर्ट निगेटिव

की सराहना
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार और स्टाफ ने बीजेपी विधायक की सराहना की है. साथ ही विधायक ने अन्य जनप्रतिनिधियों से लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने की अपील की है.

शाहजहांपुरः जिले के भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपने निजी खर्चे पर मेडिकल कॉलेज को 10 बेड और 5 स्ट्रेचर दिए हैं. विधायक का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है. ऐसी स्थिति में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके और उनको भर्ती करने के लिए बेड उपलब्ध हो सकें, इसके लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मदद की है.

पहले भी कर चुके हैं मदद
जिले की तिलहर विधानसभा से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज को अपने निजी खर्चे पर 20 फोल्डिंग बेड दे चुके हैं. इसके अलावा उनकी पूरी विधानसभा में अलग-अलग गांव में मेडिकल कैंप लगवाए जा रहे हैं, जहां लोगों को निशुल्क दवा मुहैया कराई जा रही हैं. मंगलवार को बीजेपी विधायक ने मेडिकल कॉलेज को अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले 10 बेड के साथ ही 5 स्ट्रेचर भी दिए. बीजेपी विधायक का कहना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद घातक हो सकती है. ऐसे में उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निजी खर्चे पर बेड और स्ट्रेचर दान दिए हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज उनके निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन यहां उनके इस प्रयास से हर किसी को इलाज में मदद मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ेंः आजम खान को दी जा रही एंटी फंगल डोज, अब्‍दुल्‍ला की रिपोर्ट निगेटिव

की सराहना
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार और स्टाफ ने बीजेपी विधायक की सराहना की है. साथ ही विधायक ने अन्य जनप्रतिनिधियों से लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.