शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के कांट मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने एक दिन पहले फेसबुक पर माफी मांगने की पोस्ट डाली थी. माफी वह क्यों मांग रहे हैं इस बात की जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही आत्महत्या के पीछे वजह को खंगाल रही है.
घटना थाना कांट क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के कांट मंडल उपाध्यक्ष थे. उन्होंने बीती रात घर के अंदर तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनकर घर में सो रही पत्नी और बच्चे भाग कर उनके पास पहुंचे. वीरेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ेथे. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से वीरेंद्र को आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
पढ़ें- 3 दलित बहनों के साथ गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
एक दिन पहले सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट
वीरेंद्र ने खुदकुशी से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किये थे, जिसमें वे बार-बार माफी मांगने की बात कर रहे थे. हालांकि अभी ये साफ नही हो पाया है कि वीरेंद्र ने ऐसी क्या पोस्ट की थी, जिसकी वजह से माफी मांग रहे थे. पुलिस उनके सोशल मीडिया पोस्ट को खंगाल रही है और आत्महत्या की वजह ढूंढने में लगी है.
वीरेंद्र की पत्नी लक्ष्मी का कहना है कि पिछले कई दिन से वे तनाव में थे. उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहींं था. जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर खुदकुशी के पीछे के कारण का पता लगाने में जुट गई है.