शाहजहांपुरः जिले में शनिवार को बजरंग दल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका. इस दौरान पाकिस्तान में हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर में हुई तोड़फोड़ का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. बजरंग दल का कहना है कि पाकिस्तान ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही बजरंग दल ने महामहिम राष्ट्रपति से अपील की है कि पाकिस्तान में जिहादी मानसिकता वालों को मारने के लिए सेना को आदेश देना चाहिए.
दरअसल 4 अगस्त 2021 को पाकिस्तान में जिहादी मानसिकता के लोगों ने गणेश मंदिर में तोड़फोड़ की थी. इस तोड़फोड़ में कई भगवानों की मूर्ति को तोड़ते हुए जिहादियों का वीडियो वायरल हुआ था. इसी के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र के खिरनी बाग चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि सेना को एक बार फिर से पाकिस्तान में घुसकर जिहादियों का खात्मा करना चाहिए. इसके अलावा अगर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को अनुमति दें तो हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान में घुसकर जिहादियों को सबक सिखा देंगे. बजरंग दल का यह भी कहना है कि दुनिया में कहीं पर भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बसपा ब्राह्मण सम्मेलन में सतीश चंद्र मिश्रा ने साधा निशाना, चंदे के नाम पर भाजपा ने भरा खजाना
इस मामले में बजरंग दल का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर को दिया है. जिसमें मांग की गई है कि पाकिस्तान में जिहादियों का खात्मा करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति सेना को आदेश दें, जिससे हिंदुओं के देवी-देवताओं के साथ कोई खिलवाड़ न करे और न ही हिंदुओं की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ हो सके.