शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामपुर में सपा और आजम खान को जनता ने नकार दिया. आजम खां पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, कांग्रेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाई-बहन और उनके दूसरे भाइयों के साथ मिलकर चुनाव लड़े 2019 में सब ने उनका परिणाम सब ने देख लिया.
प्रभारी मंत्री नरेंद्र ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हेट स्पीच मामले में आजम खान के कोर्ट से बरी होने पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आजम पर 100 से ज्यादा मुकदमे हैं. आजम को पहले कई केसों में सजा हुई है और कई केसों में पनिशमेंट हुआ है. अब तो जनता ने मन बना लिया है, जिसका आपको भी पता है कि रामपुर में लोकसभा सीट और स्वार, रामपुर नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीती है. आजम खान और उनके बेटे को कोर्ट ने दोषी माना था, तब उनके बेटे और उनकी मेंबरशिप गई थी. वहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए एनकाउंटर पर कहा कि कानून और बुलडोजर का उपयोग लोगों को पसंद आ रहा है.
वहीं, उन्होंने नए संसद भवन को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है. विरोध करना आलोचना करना उनका दायित्व है, लेकिन सही कामों पर न बोलना लोकतंत्र के विरुद्ध है. विपक्ष का विरोध उनकी हताशा का परिणाम है. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का रथ रोकने के कांग्रेस के बयान पर कहा कि कांग्रेस को पहले के जमाने याद आते होंगे. जब उनके प्रधानमंत्री कहते थे कि हम 1 रुपया भेजते हैं और जनता में 15 पैसे पहुंचते हैं.
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 'कांग्रेस में परिवारवाद और भ्रष्टाचार रहा है. इस तरह का किरदार जिस पार्टी का रहा हो. वह पीएम मोदी का रथ क्या रोकेगी. देश की जनता इसका जवाब देगी. भाई-बहन और उनके दूसरे भाइयों के साथ मिलकर चुनाव लड़े 2019 में सब ने उनका परिणाम सब ने देख लिया. परिवारवाद अब लोकतंत्र में इसको पसंद नहीं किया जा रहा है. अब तो सबका साथ सबका विकास का जमाना है. वहीं, उन्होंने 2000 के नोट पर कहा कि आम आदमी इससे परेशान नहीं हैं और भ्रष्टाचारी अगर परेशान होता है तो क्या फर्क पड़ता है'.