शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार को एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को पड़ोस का एक लड़का परेशान करता था, जिससे परेशान होकर उनकी लड़की ने फांसी लगा ली.
जानें पूरा मामला
दरअसल, जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र की बीए की प्रथम वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. छात्रा ने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली, जिसको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ पड़ोस का लड़का अशोक छेड़खानी करता था, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली.
एसपी ने दी जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि युवती द्वारा फांसी लगाने का एक मामला प्रकाश में आया है. परिजनों के दी गई तहरीर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फील्ड यूनिट और अन्य टीमें इसकी जांच में लगाई गई हैं. इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.