शाहजहांपुर: जिले में एंटी करप्शन की टीम ने तहसील के राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. राजस्व निरीक्षक एक किसान से उसके खेत के सीमांकन करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. फिलहाल एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक को बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी.
दरअसल, कुरिया कला इलाके के रहने वाले अवधेश के खेत का सीमांकन होना था, जिसके लिए कानूनगो को नामित किया गया था. किसान का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक महेंद्र पाल उनसे 12 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था. बाद में 12 हजार की रिश्वत देना तय हुआ. इसी बीच पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन टीम बरेली को इसकी सूचना दे दी. एंटी करप्शन टीम ने पाउडर लगे नोट किसान को दिए. उसके बाद जब किसान ने राजस्व निरीक्षक महेंद्र पाल को रिश्वत के रुपए हाथ में पकड़ा दिए तभी एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक को कोतवाली ले जाया गया. जहां से लिखा पढ़ी होने के बाद उसे बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-क्रेन ड्राइवर ने नशे की हालत में बच्चे को कुचला, गुस्साए परिजनों ने पुलिस को पीटा
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी मोहम्मद इश्तियाक अली का कहना है कानूनगो किसान से रिश्वत की मांग कर रहा था ,जिसको लेकर किसान द्वारा शिकायत की गई थी. उसके बाद एंटी करप्शन टीम ने पूरा जाल बिछाया और कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. कल एंटी करप्शन कोर्ट बरेली में कानूनगो को पेश किया जाएगा. इसके साथ ही एंटी करप्शन की टीम ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी राज्य कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को जरूर दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.